Raniganj पुलिस को एक बार फिर मिली सफलता

रानीगंज थाना पुलिस ने रानीगंज थाने के हटिया थाने से कुछ दिन पूर्व चोरी हुई एक मोटरसाइकिल को अपराधियों सहित बरामद किया। आज एसीपी सेंट्रल 2 श्रीमंत बनर्जी के नेतृत्व में रानीगंज थाने में पत्रकार वार्ता की गयी।

author-image
Kanak Shaw
New Update
ranniganj.

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज थाना पुलिस ने रानीगंज थाने के हटिया थाने से कुछ दिन पूर्व चोरी हुई एक मोटरसाइकिल को अपराधियों सहित बरामद किया। आज एसीपी सेंट्रल 2 श्रीमंत बनर्जी के नेतृत्व में रानीगंज थाने में पत्रकार वार्ता की गयी।

जहां एसीपी सेंट्रल 2 श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि एक जुन  को हटिया नामक स्थान से एक व्यक्ति के घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी, लिखित शिकायत प्राप्त होने पर रानीगंज थाना एवं पीसी पार्टी ने इस चोरी की जांच की, एवं जांच में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनको तीन दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया, उधर, आईसी रानीगंज सुदीप्त दास गुप्ता ने कहा कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की, जगह-जगह सीसीटीवी लगे हैं और उसकी तस्वीरें देखकर मामले का खुलासा हुआ।‌  जिस व्यक्ति की मोटर साइकिल चोरी हुई थी उसका  भतीजा ही  मोटरसाइकिल इस चोरी का मुख्य आरोपी है । उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । इनको जिला अदालत में पेश किया गया है और तीन दिन पुलिस कस्टडी ली गई है। मोटरसाइकिल बेचने वाले को चोरी करने वाले और मोटरसाइकिल जिसकी है उसके भतीजे को गिरफ्तार किया गया है। ! पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों को इस माह की 2 तारीख को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में भेजकर तीन दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया था।आज तीनों को पुन: जिला न्यायालय भेजा गया और फिर से  उन्हें पुलिस हिरासत में लेने का आवेदन किया गया है।