Asansol News: कोयला चोरी के दौरान धंसान में कईयों के दबने की आशंका, अग्निमित्रा पाल की नेतृत्व में धरना

मौके पर पुलिस समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। खबर पाकर विधायक अग्निमित्रा पाल भी रानीगंज थाना का घेराव करने पहुँची। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है।

New Update
asansol NEWS

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, आसनसोल: रानीगंज (Raniganj) थाना अंतर्गत नारायणकुड़ी में ईसीएल (ECL) के ओसीपी (Narayankudi OCP) से आज शाम कोयला चोरी (coal theft) करने गये कुछ लोगों के अचानक हुए धंसान में दबने की सूचना मिल रही है। मौके पर पुलिस समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। खबर पाकर विधायक अग्निमित्रा पाल (Agnimitra Pal) भी रानीगंज थाना का घेराव करने पहुँची। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है।

बताया जाता है कि ओसीपी में कुछ लोग कोयला चोरी करने के लिए घुसे थे। तभी अचानक ओसीपी में एक हिस्सा ढह गया। जिसमें कोयला चोरी करने गये ग्रामीणों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इसमें से दो बरामद कर किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मलबे में और कईयों के दबने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस या ईसीएल द्वारा अभी तक किसी के दबे होने की पुष्टि नहीं की गई है। यह आशंका ग्रामीण जता रहे हैं।