Raniganj: शहीद दिवस के पालन के लिए निकली गई रैली

उन्होंने 21 जुलाई की कोलकाता (Kolkata)के धर्मतला में आयोजित होने वाली शहीद सभा को सफल बनाने के लिए सभी से आव्हान किया और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के समर्थन में नारे लगाए।

author-image
Sneha Singh
New Update
Martyr's Day

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज रानीगंज (Raniganj) में तृणमूल टाउन ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की तरफ से एक रैली (rally) निकाली गई। इस रैली में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव, बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, बापी चक्रवर्ती और सभी टीएमसी पार्षद तथा बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। उन्होंने 21 जुलाई की कोलकाता (Kolkata)के धर्मतला में आयोजित होने वाली शहीद सभा को सफल बनाने के लिए सभी से आव्हान किया और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के समर्थन में नारे लगाए।

इस मौके पर तापस बनर्जी ने कहा कि हर साल 21 जुलाई को पार्टी की तरफ से कोलकाता में शहीद दिवस मनाया जाता है। 1993 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक आंदोलन किया जा रहा था जिस पर पुलिस द्वारा गोलीबारी की गई और 13 लोगों को अपनी जान देनी पड़ी। उन्ही शहीद कर्मियों को याद करने के लिए हर साल तर्पण के तौर पर शहीद दिवस का पालन किया जाता है इस साल भी 21 जुलाई को इसका पालन किया जाएगा। उसी के लिए आज रैली निकाली गई ताकि लोगों को 21 जुलाई के इस शहीद दिवस के बारे में जागरूक किया जा सके। 

 वहीं रुपेश यादव ने कहा कि आज जो भारत के हर नागरिक के पास अपना सचित्र वोटर परिचय पत्र है यह ममता बनर्जी की देन है। उन्होंने कहा कि इन 13 शहीदों के बलिदान को लोग भूल ना जाएं, इसलिए ममता बनर्जी जब तक कांग्रेस में रही हर साल इस दिन को मनाती थी और जब उन्होंने अपनी पार्टी का गठन किया, उसके बाद भी वह इस दिन को मनाते हैं ताकि उनके बलिदान को लोग हमेशा याद रखें। आज की रैली तार बांग्ला इलाके में पेट्रोल पंप के सामने से निकलकर इतवारी मोड सियार रोड होते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन तक गई।