/anm-hindi/media/media_files/NHTH9sy3XCoWKXFXiTOt.jpg)
The road turned into small ponds
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: लगातार हो रही बारिश (rain) के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड में बना बड़ा गड्ढा छोटे तालाब में तब्दील हो गया है और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन में स्थानीय लोगों के साथ-साथ दुर्गापुर (Durgapur) की भूमि रक्षा कमिटि ने उसमें मछलियां छोड़ दी हैं। दुर्गापुर के गोपालमठ से मेनगेट तक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 की सर्विस रोड अब मौत का जाल बन गई है।
प्रदर्शनकारियों की शिकायत है कि राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण को कोई फिक्र नहीं है। इस सर्विस रोड पर आवागमन के दौरान आम लोगों को मौत का सामना करना पड़ता है। बड़े ट्रकों से लेकर छोटे चारपहिया वाहन व बाइक भी खराब हो रहे हैं। वही आज यानी गुरुवार को भूमि रक्षा कमिटि (Land Defense Committee) के सदस्यों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे के सर्विस रोड के तालाब में मछली छोड़ी। फिर वे अपने हाथों से मछली पकड़ने के लिए बैठ गए। उन्होंने राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण से इसकी शिकायत की है और कहा है कि वे राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण (National Road Authority) से सर्विस रोड की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण उस सर्विस रोड को सुधारने के लिए आगे नहीं आ रहा है। इनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड को तुरंत मरम्मत किया जाए अन्यथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 को जाम कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)