New Update
/anm-hindi/media/media_files/Di41wMpUE2UVuPxONz8Q.jpg)
एएनएम न्यूज, आसनसोल : बुधवार तड़के आसनसोल के बर्नपुर (Burnpur) में कई ठिकानों पर छापेमारी (raid) से हड़कंप मच गया। पूर्व विधायक और तृणमूल कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता सोहराब अली (Sohrab Ali) के रहमतनगर स्थित आवास को केंद्रीय बल ने घेर लिया। सूत्रों की माने तो केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी नौ गाड़ियों में यहां पहुंची है सुबह करीब 5:30 बजे ही टीम पहुंची और जांच में जुट गई। खबरों की माने तो रहमत नगर के अलावा आसनसोल के कुछ और इलाकों में खासकर लोहा कारोबारी के ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी की छापे से शिल्पांचल के लोगों में दहशत का माहौल है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)