रैन बसेरों पर उठा सवाल, रानीगंज में क्या सभी अमीर हो गए?

उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर पश्चिम बर्धमान जिला शासक तथा स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी को पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि 88 नंबर वार्ड में जो रैन बसेरे बनाए गए थे वह 2019 में ही बनकर तैयार हो गए हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
Ariz Jalees

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के 89 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद आरिज़ जलीस ने 88 नंबर वार्ड अंतर्गत हुसैन नगर इलाके में आसनसोल नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरों को लेकर आवाज उठाया है। उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर पश्चिम बर्धमान जिला शासक तथा स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी को पत्र लिखा है इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि 88 नंबर वार्ड में जो रैन बसेरे बनाए गए थे वह 2019 में ही बनकर तैयार हो गए हैं लेकिन अभी तक उन रैन बसेरों में उन लोगों को रहने नहीं दिया जा रहा है जिनके लिए वह बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि रानीगंज में अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास अपने घर नहीं है इस कड़ाके की ठंड में उनको खुले आसमान के नीचे या कहीं और सोना पड़ता है ऐसे ही लोगों के लिए यह बनाया गया था। 2017 में यह बनना शुरू हुआ 2019 में यह बन कर तैयार हो गया लेकिन तभी से यहां पर ताला लगा हुआ है। यह तीन मंजिला इमारत है जिसको बनाने में करीब चार करोड़ की लागत आई है लेकिन इस रैन बसेरे को उन लोगों को इस्तेमाल के लिए दिया नहीं जा रहा है जिनको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि आसनसोल नगर निगम के एन यु एल एम विभाग द्वारा इसे बनाया गया लेकिन इसे अभी तक इस्तेमाल नहीं करने दिया जा रहा है जिस वजह से यह ऐसे ही पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले उनकी मेयर विधान उपाध्याय से फोन पर बात हुई थी तो मेयर ने कहा था कि कुल्टी में तो रैन बसेरा चालू हो गया है लेकिन रानीगंज में रैन बसेरे में रहने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं। आरिज़ जलीस ने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया उन्होंने कहा कि रानीगंज में क्या सभी अमीर हो गए हैं कि कोई भी बाहर नहीं सोता। उन्होंने कहा कि अगर आसनसोल नगर निगम द्वारा इसे चलाया नहीं जा रहा है तो रानीगंज के लोगों को इसकी जिम्मेदारी दे दे। रानीगंज में बहुत से स्वेच्छासेवी संगठन है जो इसे चला लेंगे लेकिन इसका सही इस्तेमाल होना चाहिए।