/anm-hindi/media/media_files/QCg9g05sExHCmFjLTHUV.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज यानि शनिवार को एक बार फिर मैन्युअल लोडिंग (manual loading) की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कुनुस्तोरिया एरिया कार्यालय (Kunustoria area office) के पास विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। इसके साथ ही कुनस्तोरिया एरिया कार्यालय को एक ज्ञापन (memo) भी सौंपा गया। इस संदर्भ में स्थानीय निवासी नरेन गोप ने बताया कि परसिया ग्राम पंचायत के बेलबांड जोर जानकी परसिया ग्राम के लोगों को ईसीएल (ECL) के डीओ के काम में संलिप्त करना होगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय से स्थानीय लोगों को पहले ईसीएल अपने कार्य में संलिप्त करता रहा है। उन्होंने दावा किया कि ईसीएल को यहां के मानव संसाधन को इस्तेमाल करने की जरूरत है। देश में 140 करोड़ की आबादी को इस्तेमाल करने की जरूरत है क्योंकि लोगों को रोजगार की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने अबतक स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने की जरूरत महसूस नहीं की। उन्होंने साफ कहा कि अगर प्रबंधन यहां के मानव संसाधन का इस्तेमाल नहीं करती तो स्थानीय लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। कल्याण घोष ने कहा कि 1978 से लोगों द्वारा कोयले की लोडिंग की जाती रही है लेकिन अब यहां का प्रबंधन मशीन से लोडिंग करना चाहता है जिसका स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब भी प्रबंधन के साथ बातचीत करने की बात आती है तो प्रबंधन द्वारा हिला हवाली की जाती है। इनका साफ कहना था कि जब यहां के लोगों की जमीन पर खदान बनाया जा रहा है तो यहीं के लोगों को काम देना होगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)