/anm-hindi/media/media_files/Sr1RHdEQ7z1myuPzXhN4.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना (jamuria police station) के श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र के केंदुलिया मोड़ पर स्थानीय लोगों ने सड़क पर पानी के छिड़काव की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन (Protest) किया। इस अवरोध के कारण सुबह 8:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक 1 घंटा गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वही दुर्गा पूजा (Durga Puja) के समय इस तरह बार-बार जामुड़िया विधानसभा आंचल में जाम से आम नागरिक परेशान हो रहे है। इस बारे में स्थानीय निवासी सनत मंडल (Sanat Mandal) ने कहा कि यहां पर पुरी सड़क जर्जर हो गई है और जैसे तैसे मरम्मत कर छोड़ दिया गया है जिस वजह से जब भी यहां पर गाड़ियों का आवागमन होता है काफी धूल उड़ती है जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा लंबे अरसे से मांग की जा रही है कि यहां पर दो वक्त पानी का छिड़काव किया जाए। इसको लेकर जामुड़िया बोरो 1 चेयरमैन से लेकर काउंसलर तक को अवगत कराया गया था लेकिन इसको लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं होने के कारण हम लोगों ने विवश होकर सड़क अवरोध किया है। घटना की सूचना पाकर जामुड़िया थाना और श्रीपुर फाड़ी पुलिस (Sripur Phadi Police) ने प्रदर्शन को समझने की कोशिश किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने बोरो 1 चेयरमैन शेख शानदार को फोन पर अवगत कराने के बाद ही पुलिस से वार्तालाप कर शेख शानदार ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि अब से दो बार इस रास्ते पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। शेख शानदार द्वारा दिए गए इस आश्वासन के बाद केंदुलिया के ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)