ऑनर्स एंड ड्राइवर संगठन के द्वारा विरोध प्रदर्शन, 10 गाडियों का टेंडर एक ही व्यक्ति को क्यों?

इस प्रदर्शन के संबंध में ऑनर्स एंड ड्राइवर संगठन के अध्यक्ष दीपक दास (Deepak Das) ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से ईसीएल के मुख्यालय सांक तोड़िया में बीते 85 दिनों से आंदोलन जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला। 

author-image
Sneha Singh
11 Sep 2023
tender

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आज यानी सोमवार को ईसिएल के सातग्राम एरिया कार्यालय के बाहर में प्राइवेट गाड़ी मालिकों के संगठन, ऑनर्स एंड ड्राइवर संगठन (Owners and Drivers Association) के द्वारा विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस प्रदर्शन के संबंध में ऑनर्स एंड ड्राइवर संगठन के अध्यक्ष दीपक दास (Deepak Das) ने कहा कि उनके संगठन की तरफ से ईसीएल के मुख्यालय सांक तोड़िया में बीते 85 दिनों से आंदोलन जारी है लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला। 

उन्होंने बताया कि ईसीएल प्रबंधन (ECL management) से बात चीत चल रही है और यह तय हुआ था कि जब तक बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकलता, तब तक नया टेंडर नही निकलेगा। लेकिन देखा जा रहा है कि सतग्राम इलाके ने नया टेंडर (new tender) निकला है। 10 गाडियों के लिए एक ही व्यक्ति को टेंडर दिया जा गया है जबकि पहले 10 मालिकों को 10 गाडियों के टेंडर मिलते थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह फैसला लिया गया है वह ईसीएल का प्रबंधन के साथ जब अच्छी चल रही है उसे बातचीत के बिलकुल खिलाफ है उन्होंने कहा कि इसी के खिलाफ आज यहां पर ज्ञापन सौपा गया।