सड़क नियमों में बदलाव के विरोध में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन

इस बारे में एक ड्राइवर लड्डन कुमार यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जो नया कानून बनाया है वह बिल्कुल सही नहीं है, काला कानून है उन्होंने साफ कहा कि वाहन चालक इस कानून को नहीं मानते और जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
ro rules.j

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सड़क नियमों में बदलाव के विरोध में ट्रक चालकों ने सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के बांसड़ा मोड़ के पास ट्रक ड्राइवरों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को अवरोध कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान उपस्थित ट्रक ड्राइवरों के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में नारे लगाए गए। इस बारे में एक ड्राइवर लड्डन कुमार यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने जो नया कानून बनाया है वह बिल्कुल सही नहीं है, काला कानून है उन्होंने साफ कहा कि वाहन चालक इस कानून को नहीं मानते और जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह देश के राष्ट्रीय संसाधनों को तो बेच ही रहे हैं अब वह वाहन चालकों को भी बेचने पर आमादा हो गए हैं।