/anm-hindi/media/media_files/k7f9sdNWTV6nF8FJUbWe.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज गुरुवार सुबह जामुड़िया बाजार में हजरत मलंग कादरी का 13वां उर्स मुबारक के मौके पर एक जुलूस निकाला गया। जिसमें बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के अलावा विभिन्न राज्यों से बाबा के मुरीद (भक्तगण) इस जुलूस में शामिल हुए। बाबा के मजार में सभी वर्ग के लोग अपनी अपनी मुरादे लेकर आते हैं। फूल, इत्र और धूप से बाबा का अरदास करतें हैं। हर साल उर्स के मौके पर बाबा के मजार में सुफियाना कव्वाली का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष के कव्वाल आसनसोल से मोहम्मद सलीम है। इस मौके पर कांग्रेस नेता विश्वनाथ यादव ने कहा कि बाबा की शख्सियत ऐसी थी जो कोई भी उनसे मिलता था वह उनके मुरीद हो जाते थे। मैंने उनसे एक बात सीखी जो यह है की मजलूमों की हर परिस्थिति में मदद करनी चाहिए। इस उपलक्ष्य में मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद मकसूद खान, मोहम्मद जावेद खान, मोहम्मद मोहसिन खान, मोहम्मद मीर आजम खान, मोहम्मद रिजवान खान एवं अन्य उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)