पुलिस का आदेश, जल्द से जल्द पहचान पत्र जमा करे! (Video)

जिसके बाद बीते कुछ वर्षों में पड़ोसी राज्यों समेत अन्य क्षेत्रो से आने वाले लोग एवं स्थानीय द्वारा बंद पड़े आवासों समेत हिंदुस्तान केबल्स की भवनों में रहने लगे है जिसकी कोई भी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास नही थी। 

author-image
Sneha Singh
New Update
collect information

Hindustan Cables residences

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: हिंदुस्तान केबल्स कारखाना को बंद हुए कई वर्ष बीत गया, लेकिन हिंदुस्तान केबल्स की बंद होने के बाद कारखाने के बड़े-बड़े जलाशय, पुराने आवास, गेस्ट हाउस समेत अन्य भवनों समेत क्षेत्र विरान हो गया। जिसके बाद बीते कुछ वर्षों में पड़ोसी राज्यों समेत अन्य क्षेत्रो से आने वाले लोग एवं स्थानीय द्वारा बंद पड़े आवासों समेत हिंदुस्तान केबल्स की भवनों में रहने लगे है जिसकी कोई भी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन के पास नही थी। पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र का दौरा किया एवं HCL के आवासों में रह रहे लोगो की जानकारी एकत्रिक करने का अभियान चलाया।

मुख्यतः पुलिस लोगों से उनका पहचान पत्र एवं क्षेत्र में रहने का कारण, क्या कार्य करते है समेत अन्य पूछताछ कर रही हैं। जानकारी होने से भविष्य में कोई भी आपराधिक घटनाओं से निपटा जा सकता है। शुक्रवार सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी नसरीन सुल्ताना ने दलबल के साथ क्षेत्र में अभियान चलाया एवं लोगों से जल्द से जल्द पहचान पत्र जमा करने की बात कही।