नाउ योर पुलिस स्टेशन कार्यक्रम के तहत पुलिस ने स्कूल के बच्चों का कराया फाड़ी परिषर का भ्रमण

इस दौरान मौजूद सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने बच्चों को पुलिस की कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है उनका जागरूक होना बहुत आवश्यक है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Fadi campus

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (Asansol Durgapur Police Commissionerate) ने सौजन्य से चलाया जा रहे नाउ योर पुलिस स्टेशन कार्यक्रम (Now Your Police Station Program) के तहत बीते मंगलवार सालानपुर थाना (Salanpur police station) के कल्याणेश्वरी (Kalyaneshwari) फाड़ी पुलिस ने डीभीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल के बच्चों को फाड़ी परिषर का भ्रमण कराया एंव थाना एंव पुलिस के कार्यो से अवगत कराया गया। इसके साथ ही कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा के साथ बच्चों को जनकारी दी गई। इस दौरान मौजूद सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने बच्चों को पुलिस की कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे ही हमारा भविष्य है उनका जागरूक होना बहुत आवश्यक है। बच्चों को पहले से पता होना चाहिए कि पुलिस कैसे काम करती है। उन्होंने छात्रों को क्षेत्र में अपराध एंव अपराधियों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को पुलिस कार्यालयों, गोदामों और कारगार समेत फाड़ी परिसर दिखाया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने छात्रों को चॉकलेट और पेन (chocolates and pens) दिया।