New Update
/anm-hindi/media/media_files/ZsSuzu4p2Z4XO7AsKcR2.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह अभियान दुर्गापुर में करोड़ों रुपये की डकैती मामले से जुड़ा है। इस घटना में पुलिस ने दो व्यवसायियों के घर की तलाशी ली। सालानपुर थाना के पिठाक्यारी इलाके में व्यवसायी पृथ्वीराज ओसवाल और रूपनारायणपुर के हठात कॉलोनी के व्यवसायी अजय दास के घर की तलाशी ली गई। इस दिन दुर्गापुर थाना, सालानपुर थाना और रूपनारायणपुर आउटपोस्ट की पुलिस ने इन दोनों व्यवसायियों के घरों में छापेमारी की। बताया जाता है कि पुलिस ने कुछ अहम जानकारियां बरामद की हैं।