बाल विवाह रोकने के उद्देश्य से पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने बच्चों को बताया कि बाल विवाह अपराध है, ऐसे में अगर कम उम्र में आपकी शादी जबरन करवा रहा है तो वे स्थानीय पुलिस थाने एंव चाइल्ड हेल्पलाइन पर तुरंत सम्पर्क करें।

author-image
Sneha Singh
New Update
stopping child marriage.

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (Asansol Durgapur Police Commissionerate) के सौजन्य से आज यानी बुधवार को सालानपुर थाना (Salanpur police station) के तत्वावधान में कोलकाता (Kolkata) के कोउ कथा संस्था के सदस्यों ने "क्या यह ठीक है" नाट्य कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को बाल विवाह रोकने के प्रति जागरूक किया। इस कार्यक्रम के तहत रूपनारायणपुर (Roopnarayanpur) स्थित निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल एंव अचारा रॉय बलराम गर्ल स्कूल में छात्र-छात्राओं को नाट्य कार्यक्रम के माध्यम से कम उम्र में बाल विवाह करने के क्या नुकसान होता है, शादी करने की सही उम्र क्या है, साथ ही कम उम्र में अगर कोई जबरन शादी कराता है तो क्या करना चाहिये इन सभी विषयो को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने बच्चों को बताया कि बाल विवाह अपराध है, ऐसे में अगर कम उम्र में आपकी शादी जबरन करवा रहा है तो वे स्थानीय पुलिस थाने एंव चाइल्ड हेल्पलाइन पर तुरंत सम्पर्क करें। कार्यक्रम में रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक और कोउ कथा के सदस्य भासोति बंधोपाध्याय समेत अन्य सदस्य एंव स्कूली शिक्षक मौजूद थे।