Asansol News: व्यवसायी पर चली गोली मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

आसनसोल नॉर्थ थाना के चंद्रचूड़ निवासी व्यवसायी दिनेश गोराई की कार (वाहन) पर चली गोली मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घण्टो के भीतर ही घटना में शामिल चार आरोपियों को धर दबोचा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
asansol

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, आसनसोल: Asansol North Police Station के चंद्रचूड़ निवासी व्यवसायी दिनेश गोराई की कार (वाहन) पर चली गोली मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घण्टो के भीतर ही घटना में शामिल चार आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक मुखर्जी उर्फ ​​पापाई, टिंकू कुमार प्रसाद, पंकज कुमार सिंह और कुलदीप कुमार उर्फ ​​काल्लू है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ आग्नेयास्त्र से गोली चलाने सहित अन्य जघन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी आसनसोल इलाके के ही रहने वाले है। मंगलवार सुबह चारो आरोपियों को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर आरोपियों की पुलिस हिरासत की अपील की। 

बीते सोमवार सुबह करीब 10:30 बजे चन्द्रचूड़ रघुनाथबाटिका निवासी दिनेश गोराई राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चन्द्रचूड़ के समीप एक होटल के सामने अपने काले रंग की फॉर्च्यूनर कार में खाना खा कर बैठे थे, तभी सामने से दो बाइक से चार अज्ञात हमलावरों ने पहले उनके वाहन का दरवाजा खोलना चाहा बाद में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। घटना में उन्होंने ने बताया था कि करीब तीन से चार राउंड फायरिंग हुई थी। जिसमे से एक गोली उनके वाहन के पीछे लगी थी। मामले में उन्होंने ने नॉर्थ थाना में मामले में शामिल मुख्य आरोपी सहित कई लोगो को नामजद कर लिखिति शिकायत दर्ज कराया था।

वही मामले में दिनेश गोराई ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया एंव घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी जयदेव मंडल के अंगरक्षक है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुटी हुई है, मामले में और भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।

बताया जा रहा है कि पूरे घटना का मूल कारण जमीन प्लाटिंग है। वही दिनेश गोराई ने जमीनी प्लाटिंग व्यवसाय से खुद को अलग बताया है, उनके अनुसार वे जिलापरिषद के टूल टेक्स का संचालन समेत अन्य कांट्रेक्ट लेते है। स्थानीय लोगों के अनुसार पूरा मामला जमीन प्लाटिंग का है जिसको केन्द्र कर के ही गोली कांड घटना को अन्जाम दिया गया हैं। घटना के बाद एक बार फिर शिल्पांचल जमीनी विवाद एंव गोली कांड को लेकर चर्चा में आ गया है।