New Update
/anm-hindi/media/media_files/CApH3uUq0WlLMdZo6aiG.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर/कल्याणेश्वरी: मैथन के लैफ्ट बैंक स्थित प्रतिबंधित अमर झरना में प्रतिदिन सालानपुर प्रखंड समेत विभिन्न इलाकों से युवाओं की भीड़ गर्मी से राहत की तलाश में ठंडे पानी में नहाने के लिए आ रहे है।
क्षेत्र में झरने में डूबने से हुई मौतों के बाद से डीवीसी प्रबंधन और कल्याणेश्वरी फाड़ी पुलिस ने झरना मार्ग पर बांस से बेरिकेडिंग कर बंद कर दिया था।
/anm-hindi/media/post_attachments/beb9a5fe-49f.jpg)
इसके बाउजूद भी युवकों का झुंड बेरिकेडिंग के पास से रास्ता बना कर मौत के झरने में नहाने पहुँच रहे है। वही खबरों में घटना प्रकाशित होने के बाद प्रशासन में सक्रियता दिखाया है।
/anm-hindi/media/post_attachments/2fd330f0-7c1.jpg)
मंगलवार पुलिस ने अभियान चला कर झरने से युवकों को खदेड़ा और मौके पर से दो युवकों को शराब पीते गिरफ्तार किया।
/anm-hindi/media/post_attachments/6bd0740a-412.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)