New Update
/anm-hindi/media/media_files/JxDxrdzdh3gutFmu6lfF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गौरतलब है कि आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी जहां दोपहर के वक्त कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करेंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी दोपहर करीब तीन बजे एक बड़ी रैली को संबोधित करने का प्रोग्राम है। दोनों नेताओं की रैली की जगह करीब 30 किलोमीटर दूर है। मोदी ने ट्वीट के जरिये रैली के बारे में जनकारी दी है। जिसके बाद जीतेन्द्र तिवारी ने रिपोस्ट कर Welcome Sir लिख PM मोदी का स्वागत किया है।
Welcome Sir https://t.co/Z7U6W2771Y
— Jitendra Tiwari (Modi Ka Parivar) (@JitendraAsansol) April 4, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)