/anm-hindi/media/media_files/rTuFI9HnFrdhI61zDotm.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगर निगम के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत रानीगंज के रोनाई इलाके के कर्बला रोड क्षेत्र में लोगों को पीने का पानी संग्रह करने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि यहां पर नल नहीं है लेकिन यहां पर जितने भी नल हैं वह कुछ इस तरह से लगाए गए हैं कि इलाके की महिलाओं को यहां से पानी भरने में भारी दुश्वारियां का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल जमीन के स्तर से लगभग तीन-चार फीट नीचे नल लगाया गया है, जिससे महिलाओं को एक तरह से गड्ढे में उतरकर नल से पानी भरना पड़ता है। इतना ही नहीं इस इलाके में कुछ नल तो ऐसे भी हैं जो नाली के अंदर लगे हुए हैं यानी लोगों को अपने घरों में पीने का पानी संग्रह करने के लिए नालियों के अंदर बाल्टी लगानी पड़ती है। इस बारे में जब हमने यहां के लोगों से बात की तो उनका कहना है कि शुरू से ही यह नल कुछ इस तरह से लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नल तो ऐसे भी हैं जो जमीन के स्तर से इतना नीचे हैं कि महिलाओं को गड्ढे में उतरकर वहां बैठकर पानी भरना पड़ता है। ऐसा लगता है कि वह महिलाएं नल से नहीं कुएं से पानी भर रहे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि इस वार्ड की पार्षद अख्तरी खातून इस क्षेत्र के दौरे पर आती ही नहीं है। अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में इस वार्ड के लोगों ने टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को भारी बढ़त दिलवाई थी, इसलिए इस वार्ड की पार्षद को ऐसा लगता है कि वह चाहे यहां काम करें या ना करें इस वार्ड की जनता उन्हीं के साथ रहेगी और यही वजह है कि वह इस 35 नंबर वार्ड अंतर्गत इस क्षेत्र के लोगों की परेशानियों की तरफ जरा भी ध्यान नहीं दे रही हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि एक तो इतनी गर्मी ऊपर से पानी संग्रह करने में जो परेशानी पेश आ रही है उससे वह लोग आजीज आ चुके हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)