आसनसोल भगत सिंह मोड़ पर लोगों ने लगाई इंसाफ कि गुहार

विरोध प्रदर्शन में जुटी महिलाओं ने कहा कि आखिर एक महिला को यह क्यों सोचना पड़े कि वह रात में निकलेगी या नहीं क्योंकि आज महिलाएं विभिन्न पेशों में काम कर रहीं हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
21 asansol

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल में बीएनआर मोड़ इलाके में हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए और कोलकाता की उस महिला डॉक्टर के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की। यँहा लोगों ने जमकर नारेबाज़ी कि ओर मांग रखी कि जल्द से जल्द अपराधी को सलाखों के पीछे भेजो। 

विरोध प्रदर्शन में जुटी महिलाओं ने कहा कि आखिर एक महिला को यह क्यों सोचना पड़े कि वह रात में निकलेगी या नहीं क्योंकि आज महिलाएं विभिन्न पेशों में काम कर रहीं हैं। ऐसे में उनको नाइट ड्यूटी भी करनी पड़ती है अगर उनको रात में निकलने में डर महसूस होगा तो वह काम कैसे करेंगी।