/anm-hindi/media/media_files/cxV0NXKcAmWE1hd5flMm.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: एक तालाब में टोटो (Toto) पलटी मारने से उसमें सवार यात्री बाल-बाल बच गए, यात्री आज यानी गुरुवार की दोपहर जामुड़िया (jamuria) बायपास कमलिया बाध होकर जामुड़िया ग्राम की ओर जा रहे थे तभी वह टोटो अनियंत्रित होकर पास के ही एक तालाब में पलट गया। लेकिन उसमें सवार टोटो चालक सहित अन्य दो व्यक्ति बाल-बाल बच गए। इसे देखने के लिए वहा भीड़ एकत्रित हो गई। इस मामले को लेकर स्थानीय ग्राम निवासी आकाश कोड़ा एवं अर्जुन यादव (Arjun Yadav) ने बताया कि आज बाजार होने के कारण कुछ लोग इस टोटो में सवार होकर जामुड़िया बाजार (jamuria Market) से बाजार कर जामुड़िया ग्राम की ओर होते हुए अपने घर को जा रहे थे तभी यह अनियंत्रित होकर कमलिया बाध तालाब में जा गिरा। इस टोटो का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन ऊपर बाले की महिमा थी कि इसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। इसे निकालने के लिए हमलोग भरपूर प्रयास कर रहे है घंटों के बाद बड़ी मशक्कत से पलटी मारे गए टोटो को बाहर निकाला गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)