पांडवेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटर बाइक के साथ दो गिरफ्तार

बाइक चोरी के इस चक्र को अंजाम देने वाले कई बार पुलिस के जाल में फंस चुके हैं। लेकिन इस बाइक चोरी के सिलसिले का मुख्य पंडा कौन है और इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब पंडाबेश्वर थाने की पुलिस के जाल में दो बदमाश फंस गए हैं।

author-image
Sneha Singh
एडिट
New Update
pandevs

Pandaveshwar

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र और कोयल क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं समय-समय पर सुर्खियों में रही हैं। लगभग सभी मामलों में झारखंड के जामतोड़ा का नाम सामने आया है। बाइक चोरी के इस चक्र को अंजाम देने वाले कई बार पुलिस के जाल में फंस चुके हैं। लेकिन इस बाइक चोरी के सिलसिले का मुख्य पंडा कौन है और इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब पंडाबेश्वर थाने की पुलिस के जाल में दो बदमाश फंस गए हैं। गुप्त सूचना मिलने पर पंडाबेश्वर थाने की पुलिस ने बीरभूम जिले के कांकर ताला थाने के शेख इस्माइल के घर और झारखंड के  जामतोड़ा के नाला थाने के शेख रहीम के घर पर छापेमारी की। उनके घर की तलाशी में चोरी की बाइक बरामद हुई। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। बुधवार को उन्हें दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बाइक चोरी के इस चक्र में और कौन शामिल है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस हिरासत में पूछताछ के लिए 10 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग करेगी।