New Update
/anm-hindi/media/media_files/jEV52aKwteLTTQHreVU3.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए शनिवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आमरा सोबाय सदस्यों द्वारा चौरंगी मोड़ के समीप से नियामतपुर - चितरंजन मार्ग पर राहगीरों को शरबत, बताशा और चना दिया गया। इस दौरान सड़क से गुजरने वाले सभी वाहन यात्रियों एवं राहगीरों को शीतल शरबत पिलाया गया। शिविर का उद्घाटन स्थानीय समाजसेवी मधुसूदन मुखर्जी एवं कुल्टी यातयात थाना प्रभारी अनंत रॉय द्वारा किया गया। शिविर में आमरा सोबाय के सदस्य मिलन सूत्रधर, आशीष माजी, सौमित्र गांगुली, शेखर माजी, सुब्रत बनर्जी, कौशिक मुखर्जी और राहुल तिवारी समेत अन्य सदस्य एवं सहियोगी उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)