स्व.माणिक उपाध्याय एवं पप्पू उपाध्याय मेमोरियल कप के फाइनल का आयोजन

जहाँ अप्पू 11 ने सम्राट 11 को पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया। वही इस दौरान विनर टीम को कप एवं 31 हजार का नकद एवं रनर टीम को कप के साथ नकद 21 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया। 

author-image
Sneha Singh
New Update
Memorial Cup

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: डाबर कोलयरी यूनाईटेड क्लब द्वारा प्रति वर्ष आयोजित 15 दिवसीय स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार को डाबर कोलयरी फुटबॉल ग्राउंड में खेला गया। इस खेल में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, शनिवार को फाइनल मुकाबला अप्पू 11 एवं सम्राट 11 के बीच खेला गया। जहाँ अप्पू 11 ने सम्राट 11 को पराजित कर कप पर कब्जा कर लिया। वही इस दौरान विनर टीम को कप एवं 31 हजार का नकद एवं रनर टीम को कप के साथ नकद 21 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस मौके पर उपस्थित आयोजक सह तृणमूल कांग्रेस श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रीय गान के साथ फाइनल मैच का शुभारंभ किया। जहाँ उन्होंने कहा कि डाबर कोलयरी यूनाईटेड क्लब द्वारा निरंतर चार वर्षो से स्वर्गीय माणिक उपाध्याय एवं स्वर्गीय पप्पू उपाध्याय मेमोरियल नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस खेल के आयोजन से क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ी है। इस आयोजन में क्षेत्र के सभी लोगों का सराहनीय योगदान होता है। मौके पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, समाजसेवी भोला सिंह, रवीन्द्रनाथ महतो जामताड़ा जिला परिषद, सशिभूषण पांडेय हिंदी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, मन्नू सिद्दीकी माइनॉरिटी अध्यक्ष, मंगल महतो समाजसेवी, राम बिनोद कुमार मोहनपुर कोलयरी मैनेजर, पीटी कामटे डाबर कोलयरी मैनेजर और कल्या पंचायत सदश्य राहुल लाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।