गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में महोत्सव एवं नगर कीर्तन का आयोजन

इस दौरान गुरुद्वारा प्रागण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (blood donation camp) एंव मुफ्त स्वास्थ्य जांच का शिविर का भी आयोजन किया जाता है। जहाँ करीब 150 लोगों का ईसीजी, सीबीजी, रक्तचाप और शुगर परीक्षण समेत अन्य जाँच किया गया। 

author-image
Sneha Singh
एडिट
New Update
Guru Nanak Jayanti

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 554वां जयंती के उपलक्ष्य में सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर गुरुद्वारा सेवा समिति की ओर से प्रकाश महोत्सव (Prakash Mohotsav) व नगर कीर्तन (Nagar Kirtan) का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा प्रागण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (blood donation camp) एंव मुफ्त स्वास्थ्य जांच का शिविर का भी आयोजन किया जाता है। जहाँ करीब 150 लोगों का ईसीजी, सीबीजी, रक्तचाप और शुगर परीक्षण समेत अन्य जाँच किया गया। 

वही गुरुद्वारा समिति की ओर से रूपनारायणपुर से मिहिजाम तक सिख समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। इस दौरान आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय और सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने गुरुद्वारा में माथा टेक कर प्राथना किया। गुरुद्वारा समिति द्वारा गुरुद्वारा प्रागण में लंगर एंव कथा, कीर्तन पाठ का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी भोला सिंह, जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सरदार जगजीत सिंह और हनी सिंह समेत सिख समुदाय के अन्य लोग मौजूद थे।