/anm-hindi/media/media_files/qB7uvCmuoC0GNfLV86gC.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पहला बैशाखी के शुभ अवसर पर आज जामुड़िया टीएमसी कांग्रेस ब्लाक एक ओर से जामुड़िया नंदी रोड स्थित नजरूल सतवार्षिक भवन में प्रथम वर्ष राज्य दिवस पालन कर एक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत से पहले थाना मोड़ बस स्टैंड से एक रैली निकाली गई। यह रैली जामुड़िया बाजार सिनेमा मोड़ होते हुए सतवार्षिक भवन में आकर समाप्त हुई, जिसमें बाल कलाकारों ने अपने कला को खुब सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किए। इस मौके पर जिला सभाधीपति विश्वनाथ बाउरी, इन्द्र बाध्यकर, रुपाली माजी, राखी कर्मकार, प्रदीप मुखर्जी, अनिमेष बैनर्जी, अभिषेक रुईदास, सनत भट्टाचार्य, मिरदुल चक्रवर्ती, झिलीक चटर्जी, अखय बैनर्जी, प्रतिभानाथ राय और शंकर मुखर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस बारे मे सुब्रतो अधिकारी ने बताया कि आज बांग्ला नया साल है, आज यहां पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में रहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए एक काफी खास दिन है। उन्होंने कहा कि बंगाल की धरती स्वामी विवेकानंद और लालन फकीर की धरती है। यहां पर सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं और सभी त्योहारों को मिलजुल कर बनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे संविधान रचयिता बाबा साहब, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती भी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार संविधान को कमजोर करने में तुली हुई है, इसलिए बहुत जरूरी हो गया है कि हम सब संविधान को मजबूत करने का प्रण लें।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)