एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

फाइनल मुकाबले में हिल बस्ती न्यू युवक संघ (New Yuvak Sangh) तथा काठगादा केवाईएस की टीमें आमने-सामने से टाइ ब्रेकर में हिल बस्ती न्यू युवक संघ ने खिताबी जीत हासिल की।

author-image
Sneha Singh
11 Sep 2023
football competition

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: बीते कल यानी रविवार शाम को रानीगंज (Raniganj) के तीन नंबर धावड़ा इलाके में स्थित फुटबॉल मैदान (football ground) में रानीगंज डीवाईएफआई आंचलिक कमेटी की तरफ से एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता (one day football tournament) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में हिल बस्ती न्यू युवक संघ (New Yuvak Sangh) तथा काठगादा केवाईएस की टीमें आमने-सामने से टाइ ब्रेकर में हिल बस्ती न्यू युवक संघ ने खिताबी जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले के बाद विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्राफियां (trophies) प्रदान की गई तथा दोनों टीमों के खिलाड़ी को व्यक्तिगत इनाम भी दिए गए। फाइनल मुकाबले की शुरुआत सभी दिवंगत व्यक्तियों की याद में 1 मिनट के मौन के साथ हुई। उसके बाद आमंत्रित अतिथियों का सभी खिलाड़ियों से परिचय करवाया गया। इस मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक रुणु दत्ता, अशोक संघ क्लब की तरफ से मलय राय, प्रदीप दास, हेमंत प्रभाकर, गौरव ढल और रजनी पासवान आदि उपस्थित थे।