29 आंगनबाडी केन्द्रों द्वारा मनाया गया पौष्टिक दिवस

इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी भोला सिंह, घियाडोबा उपस्वास्थ्य के डॉक्टर डॉ. ब्यास माजी और एएनएम पूनम घोष उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पौधा रोपण कर एंव दीप प्रज्वलित कर किया गया।

author-image
Sneha Singh
12 Sep 2023
Nutrition Day

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) के जीतपुर ग्राम पंचायत (Jeetpur Gram Panchayat) में संचालित कुल 29 आंगनबाडी केन्द्रों द्वारा आज यानि मंगलवार कुसुमकनाली ग्राम फुटबॉल मैदान में पौष्टिक दिवस (nutritious day) मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी भोला सिंह, घियाडोबा उपस्वास्थ्य के डॉक्टर डॉ. ब्यास माजी और एएनएम पूनम घोष उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पौधा रोपण कर एंव दीप प्रज्वलित कर किया गया। आंगनबाडी (Anganwadi) के बच्चों ने पौष्टिक आहार जागरूकता पर नृत्य सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दिन मुख्य अतिथि के अलावा आई.सी.डी.एस सोमा सिंह, फाल्गुनी चक्रवर्ती, मउ पियाली पाल, सुदीपा न्योग्गी घोषाल और मिताली रॉय समेत जीतपुर पंचायत क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी केंद्र सेविकाएं मौजूद थीं।