नेताजी संघ ने खुदीका सीके कप फुटबॉल टूर्नामेंट अपने नाम किया

आज यानी सोमवार को खुदिका नेता जी संघ एंव बेस्ट चॉइस कुल्टी (Best Choice Kulti) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर एंव उनको प्रोत्साहित कर किया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Netaji Sangh wins Khudika CK Cup

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर ग्राम पंचायत (Salanpur Gram Panchayat) अंतर्गत खुदिका प्राथमिक विद्यालय मैदान में खुदिका उनयन समिति के तत्वाधान स्वर्गीय चण्डी दत्ता एंव कैलाशपति दत्ता के याद में मिनी गोल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (football tournament) का आयोजन किया गया था। आज यानी सोमवार को खुदिका नेता जी संघ एंव बेस्ट चॉइस कुल्टी (Best Choice Kulti) के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर एंव उनको प्रोत्साहित कर किया। इस दौरान तृणमूल प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह, तृणमूल फुचू बाउरी, राजीव गराई और सालानपुर पंचायत उपप्रधान सोमनाथ चटर्जी (Somnath Chatterjee) उपस्थित थे। 

बता दे टूर्नामेंट 20 अगस्त को शुरू हुआ था। जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में नेताजी संघ ने 1-0 से जीत हासिल की। ​श्री उपाध्याय ने कहा कि सभी क्लबों को ऐसे सुंदर खेल का आयोजन करना चाहिए। जिससे बच्चों को खेल के तरफ रूझान बढ़ेगा। टूर्नामेंट बिजयी टीम खुदिका नेता जी संघ को कप एंव 4 हजार 500 रुपये दिये गए। वही उपविजेता टीम कुल्टी बेस्ट चॉइस को कप एंव 3 हजार 500 रुपये पुरस्कार दिये गए, इसके साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी पुरस्कार का वितरण किया गया। आयोजक क्लब के सदस्य में से रतन दत्ता, संग्राम सूत्रधर, कांतो लायक, शुभजीत सूत्रधर और मृत्युंजय पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे।