Asansol News : स्कूल जा रहे बच्चों को जबरन उतारकर एमवीआई ने पांच ऑटो किया जब्त

जहा उनलोगों ने कहा कि उनलोगों के पास कोई दूसरा रोजगार नही है, ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है। इस दौरान मौके पर हिरण चौधरी, अशोक मंडल, रोहित पंडित, दीपक समेत अन्य उपस्थित थे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
five autos

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: आसनसोल (asansol) मोटर विकल्स इंस्पेक्टर की अगुवाई में मंगलवार एक अभियान के तहत सालानपुर थाना (Salanpur police station) अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी क्षेत्र के चित्तरंजन 3 नंबर गेट समीप से पांच डीज़ल ऑटो को जब्त किया गया। जब्त सभी ऑटो पर कार्यवाही करते हुए एमवीआई ने तत्काल रूपनारायणपुर फाड़ी (Rupnarayanpur Fadi) को सुपुर्द कर दिया। वही मामलें को लेकर ऑटो चालक एवं स्कूली छात्र के अभिभावकों ने एमवीआई की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त किया है, साथ ही आरोप लगाया है कि एमवीआई (MVI) और ट्रैफिक पुलिस ने स्कूल जा रहे बच्चों को जबरन उतारकर ऑटो को जब्त किया है। यह कार्यवाही एमवीआई की क्रूर मानसिकता को उजागर करती है, वही ऑटो चालकों ने मामले को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कार्यलय में पहुँचकर शिकायत की है। जहा उनलोगों ने कहा कि उनलोगों के पास कोई दूसरा रोजगार नही है, ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते है। इस दौरान मौके पर हिरण चौधरी, अशोक मंडल, रोहित पंडित, दीपक समेत अन्य उपस्थित थे।