/anm-hindi/media/media_files/5ImQnKwDKKWCoQvIkDMO.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: कुल्टी थाना (Kulti police station) के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 स्थित राज्य की रामपुर एमवीआई चेकपोस्ट (MVI check post) के समीप एमवीआई अधिकारी (MVI officer) द्वारा कथित तौर पर एक पिकअप वैन के चालक की पिटाई का मामला सामने आ रहा है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाद घायल चालक को आरटीओ अधिकारी द्वारा इलाज के लिए बराकर स्वास्थ्य केंद्र (Barkar Health Center) ले जाया गया। जहाँ उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घटना के विषय में चालक सुनील ने आरटीओ अधिकारी पर मारपीट का कथित आरोप लगाया। चालक ने बताया कि वह खाली बोरा लाद कर बिहार की ओर जा रहा था।
राष्ट्रीय मार्ग पर एक होटल के सामने वो खड़ा था, जिसके बाद आरटीओ अधिकारी ने अचानक पिकअप की तलाशी ली एंव वाहन समेत लदे माल का दस्तावेज छीन कर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मोबाइल एंव पैसे भी छीन लिया गया। अधिक चोट लगने के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मवीआई अधिकारी सुभरो जैन ने बताया कि तलाशी के लिए पिकअप चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा गया, लेकिन चालक ने गाड़ी रोकने की जगह तेज गति से भागने लगा। जिसके बाद अधिकारी ने वाहन एंव चालक का पीछा कर, चालक एंव वाहन को पकड़ा। आरटीओ अधिकारी के अनुसार, वाहन के परमिट सहित कई कागजात फेल हो चुके है। सूत्रों के अनुसार, एमवीआई कार्यालय ने वाहन चालक के खिलाफ कुल्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद वाहन के चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को आसनसोल अदालत (Asansol court) ले जाया गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)