इस Chandrayaan 3 को देख कर आ रहा है मुँह में पानी

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर, पश्चिम बंगाल(West Bengal) दुर्गापुर (Durgapur) के एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान (Sweet Shop) ने देश के गौरव, इसरो(ISRO) के सम्मान में 90 किलो दूध और खोया से पूरा चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) बनाया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Chandrayan_3

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर, पश्चिम बंगाल(West Bengal) दुर्गापुर (Durgapur) के एक प्रसिद्ध मिठाई की दुकान (Sweet Shop) ने देश के गौरव, इसरो(ISRO) के सम्मान में 90 किलो दूध और खोया से पूरा चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3) बनाया है। इस चंद्रयान को दुकान की शोभा बढ़ाने के लिए प्रदर्शित किया गया है। चंद्रयान के ऊपर सफेद चॉकलेट की कोटिंग की गई है जो इसे और भी शानदार बनाती है। इस मॉडल चंद्रयान को 23 तारीख तक जनता के देखने की व्यवस्था की जाएगी। दुकान के मालिक देबाशीष स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को यह उपहार देकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।