15 लाख 39 हजार रुपए की लागत से लगाएं जाने वाले स्टेट लाईट का विधायक ने किया शिलान्यास

पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के द्वारा बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या पांच के एबी फिटस मोड़ से एबी फिटस शिव मंदिर के रास्ते तक 15 लाख 39 हजार रुपए की लागत से लगाएं जाने वाले स्टेट लाईट का शिलान्यास विधायक हरेराम सिंह ने नारियल

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mlaj

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के द्वारा बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या पांच के एबी फिटस मोड़ से एबी फिटस शिव मंदिर के रास्ते तक 15 लाख 39 हजार रुपए की लागत से लगाएं जाने वाले स्टेट लाईट का शिलान्यास विधायक हरेराम सिंह ने नारियल तोड़कर किया। इस मौके पर बोरों एक चैयरमेन शेख शानदार , इस वार्ड के पार्षद बंदना रूईदास, शेख दिलदार, उमेश यादव, स्वपन रुईदास, शंकर यादव, काजल माजी, गोपी धीवर, रामचंद्र नोनिया, सीताराम रूईदास और अमर मंडल के आलावा सभी टीएमसी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके बारे में जानकारी देते विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि एबीपी तिलक के लोगों की काफी दिनों से यह मांग थी और यह बड़ी खुशी की बात है कि आज यह मांग पूरी हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस कार्य के लिए मेयर विधान उपाध्याय को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि 13 लाख से ज्यादा की लागत से यह लाइट लगाया गया है जिससे कि यहां के लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने इसके लिए बोरो चेयरमैन शेख शानदार पार्षद वंदना रुईदास को भी धन्यवाद दिया।