New Update
/anm-hindi/media/media_files/aoJn28P1BDzpzGqFd67U.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूपनारायणपुर से एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला आज सुबह 8 बजे अपने घर से टहलने निकली थी तब से अचानक लापता हो गई थी। वही खबर प्रकाशित होने के कुछ घंटे बाद ही रूपनारायणपुर के एक ऑटो चालक ने महिला को सालनपुर के कल्याण ग्राम में वृद्ध महिला को घूमते हुए देखा और काफी मशक्कत के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। बाद में पुलिस ने महिला को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। विस्तार में -