मामले को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक, आंदोलन की चेतावनी

जिसकी तीव्रता बेहद अधिक होने से गांव के सभी घर रह-रहकर हिल रहे हैं। गांव के पास ईसीएल की सोनपुर बाजारी ओसीपी है। ईसीएल अधिकारियों को शीघ्र पुनर्वास एवं भूमि सरलीकरण नीति अपनानी चाहिए। अन्यथा ग्रामीण आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे।

author-image
Sneha Singh
New Update
Meeting with villagers

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पांडवेश्वर (Pandaveshwar) के नवग्राम इलाके में घरों में दरारें आ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह दरार ईसीएल (ECL) के सोनपुर बाजारी ओसीपी में विस्फोट के कारण आयी है। कोयले का लगातार अवैज्ञानिक ढंग से विस्फोट किया जाता है। जिसकी तीव्रता बेहद अधिक होने से गांव के सभी घर रह-रहकर हिल रहे हैं। गांव के पास ईसीएल की सोनपुर बाजारी ओसीपी है। ईसीएल अधिकारियों को शीघ्र पुनर्वास एवं भूमि सरलीकरण नीति अपनानी चाहिए। अन्यथा ग्रामीण आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेंगे। इस संबंध में आज यानि रविवार दोपहर नवग्राम क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ बैठक (meeting) हुई। गांव के निवासी प्रफुल्ल चटर्जी, मृत्युंजय बख्शी और राबिया बेगम ने बताया कि ईसीएल ने इलाके में करीब 700 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है, लेकिन अधिकारियों की नजर गांव के विकास पर नहीं है। सड़क पर स्ट्रीट लाइट (street light) की सुविधा नहीं है, सड़क खराब है, गांव की बेरोजगारी (unemployment) की समस्या का समाधान किया जाए।