मेयर बिधान उपाध्याय ने प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास

 इस मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र के लोगो की लंबे समय से ये सड़कों की मांग थी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के प्रयास से आज यह पूरा हुआ है।

author-image
Sneha Singh
10 Sep 2023
Mayor Bidhan Upadhyay

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल नगर निगम मेयर (Asansol Municipal Corporation Mayor) सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने आज यानि रविवार को प्रखंड में सड़कों (roads) का शिलान्यास किया। मेयर ने प्रधानमंत्री सड़क योजना से करीब 2 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) से बृन्दाबनी गाँव तक 5 किलोमीटर सड़क एंव कल्या पंचायत अंतर्गत धड़ाशपुर गांव में जिला परिषद कोष से करीब 34 लाख 48 हजार रुपये की लागत से 400 मीटर की ढलाई सड़क का शिलान्यास नारियल तोड़ कर एंव फीता काट कर किया। 

इस मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि क्षेत्र के लोगो की लंबे समय से ये सड़कों की मांग थी। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के प्रयास से आज यह पूरा हुआ है।रूपनारायणपुर एक शहर है, इसलिए यह हमारा है इसे सुंदर बनाने की जिम्मेदारी भी हमारी है। कार्यक्रम में जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, प्रखंड तृणमूल कांग्रेस उपाध्यक्ष भोला सिंह, जिला परिषद सदस्य बेबी मंडल, रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान अपर्णा दास, उपप्रधान संतोष चौधरी और कल्या पंचायत प्रधान श्रीकांत पातर समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।