मालगाड़ी का डिब्बा पलटने से कई मजदूर घायल

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस वैगन में स्पंज आयरन फैक्ट्री का कच्चा माल आया था। जब स्थानीय कर्मचारी कंपार्टमेंट (staff compartment)नंबर 43 से स्पंज आयरन का सामान खाली कर रहे थे, तभी कंपार्टमेंट नंबर 43 अचानक पलट गया। जिसमे करीब छह मजदूर कुचल गये।

author-image
Sneha Singh
New Update
laborers injured

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: तपसी रेलवे साइडिंग (Tapsee railway siding) से एक दुखद घटना सामने आई है। दरअसल, मालगाड़ी (goods train) के पटरी से उतर जाने के कारण 6 मजदूर (laborers) घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, इस वैगन में स्पंज आयरन फैक्ट्री का कच्चा माल आया था। जब स्थानीय कर्मचारी कंपार्टमेंट (staff compartment)नंबर 43 से स्पंज आयरन का सामान खाली कर रहे थे, तभी कंपार्टमेंट नंबर 43 अचानक पलट गया। जिसमे करीब छह मजदूर कुचल गये। उस वक्त बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। कर्मियों ने तुरंत छह लोगों को बचाया और रानीगंज (Raniganj) के एक निजी अस्पताल (hospital) पहुंचाया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, छह में से तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। इस घटना में मधु बाउरी, सेंटू बाउरी, नकुल बाउरी और अमित बाउरी सहित दो अन्य मजदूर घायल हो गये।