/anm-hindi/media/media_files/Nsxx9F18fLQnaVzHZsdy.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: बिते कल यानि शुक्रवार को उखड़ा पुलिनबिहारी गोश्ठ बिहारी गर्ल्स स्कूल (Ukhda Pulinbihari Gosth Bihari Girls School) के सामने बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गयी थी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। इस घटना के बाद पुलिस (Police) ने कार्रवाई की। अब सड़क के दोनों ओर रेलिंग लगाई गई है और स्कूल के सामने पुलिस और सीपीव्हीएफ को तैनात किया गया है।
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि स्कूल खुलने और छुट्टियों के दौरान बिन बुलाए लोग (युवा रोमियो) सड़कों पर घूमते रहते हैं। इस समय वे तेज गति से बाइक भी चलाते हैं। कल यानि शुक्रवार को तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल समय में यातायात नियंत्रण की मांग की। स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप कल घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने स्कूल के सामने सड़क के दोनों ओर रेलिंग लगा दी। शनिवार को स्कूल के सामने पुलिस और सिविक वॉलंटियर्स दिखे। अंडाल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह कदम यातायात को नियंत्रित करने के लिए है। अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने आई अभिभावक शांति शरीफ ने कहा कि अगर प्रशासन ने यह कदम पहले उठाया होता तो बेहतर होता। तो शायद कल का हादसा टाला जा सकता था। हालांकि देर होने के बावजूद अभिभावकों ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)