New Update
/anm-hindi/media/media_files/qqT0cJ0WSKJzynqtNDNu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नवान्न की सभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निशाने पर स्टील सिटी दुर्गापुर है। दरअसल, पार्टी के श्रमिक संगठन के कुछ नेताओं को ठग करार दिया गया है। मुख्यमंत्री ने दुर्गापुर पूर्णिगम के नगरपालिका प्रशासक बोर्ड के छह सदस्यों में से एक को छोड़कर बाकी को ''बेतुका'' बताया। उन्होंने तुरंत बोर्ड में बदलाव लाने की बात कही। नये चेहरे तलाशने की बात कही।