आ गया पिकनिक का सीजन, मैथन में जोरो पर चल रही तैयारियां

बता दे दिसंबर से फरवरी माह तक राज्य समेत पड़ोसी राज्य से पर्यटकों की भीड़ मैथन घूमने एंव पिकनिक मनाने के लिये पहुँचती है। वही पर्यटकों को लुभाने के लिये मैथन पर्यटन केंद्र के नाविक अपनी नावों की मरम्मत एंव रंगने में व्यस्त दिख रहे है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Maithon Dam

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल (West Bengal) राज्य के पर्यटक स्थल में सौन्दर्य से भरा एक मैथन डैम (Maithon Dam) सर्दियों के मौसम आते ही फिर से पर्यटकों (tourists) के लिये सजने लगा है। बता दे दिसंबर से फरवरी माह तक राज्य समेत पड़ोसी राज्य से पर्यटकों की भीड़ मैथन घूमने एंव पिकनिक मनाने के लिये पहुँचती है। 

वही पर्यटकों को लुभाने के लिये मैथन पर्यटन केंद्र के नाविक अपनी नावों की मरम्मत एंव रंगने में व्यस्त दिख रहे है। बता दे पूरे वर्ष नाविक पिकनिक सीजन का इंतजार करते हैं। इस दौरान क्षेत्र में बहुत अधिक पैमाने पर पर्यटक पहुँचते है और नोका का लुफ्त लेते है। जिससे नाविकों की कमाई होती है। नाविकों ने बताया कि प्रति वर्ष इस समय का हम लोग इंतजार करते है। मैथन थर्ड डाइक नवका बिहार क्षेत्र के नाविकों ने बताया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को क्षेत्र में एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है वह पेयजल (drinking water) की समस्या है। हमे भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमलोग क्षेत्र में पेयजल की मांग लम्बे समय से करते आ रहे है।