/anm-hindi/media/media_files/ihnhN3LJS6MkuY7ChlMD.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जमुड़िया इलाके के बीजपुर गांव के उत्तरपाड़ा क्षेत्र के रहने वाले मनोज बाउरी की शनिवार रात को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। 42 वर्षीय मनोज बाउरी की मौत के बाद उनके परिजन और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मनोज की हत्या की गई है। यह आरोप लगाते हुए और दोषियों को सजा दिलाने की मांग करते हुए रानीगंज से जामुड़िया जाने वाले सड़क पर मनोज बाउरी के शव को रखकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। नीय लोगों का दावा है कि जो लोग कल रात मनोज को घर लेकर आए थे, वे किसी न किसी तरह से दोषी हैं और वे फिलहाल उन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके विरोध प्रदर्शन की बात जानने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी आए थे मगर वह भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए इसलिए वह भी वापस लौट गए। हाल के त्योहारों के मौसम में रोड जाम करने की वजह से कई लोगों को परेशानी भी हुई अब यह देखना दिलचस्प रहेगा की प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है?