Sneha Singh
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/QA0AeOW9mlPc3H5vnCy1.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाने के चुरुलिया इचुरबिल से सटे इलाके में एक बालू का डंपर बालू लोड करने जा रहा था, तभी उसने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी और वह व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा। वहीं स्थानीय निवासियों ने घायल युवक का नाम संजय पात्रा बताया। उसे बाराबनी प्रखंड के केलेजोरा अस्पताल लाया गया डॉक्टर की जांच के बाद उनके पैर में पांच टांके लगे। वही इस मामले में आस पास के गांवों के लोगों का कहना है कि दिन-रात चलने वाली बालू गाड़ियों से बच्चों का स्कूल जाना और सड़क पार करना काफी मुश्किल हो गया है।