Kalyani Mandal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/MSQ0zG8T4GH7ltryz9iW.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज देश राममय है, विश्व भर में सनातन धर्म के लोग भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में रामनवमी मना रहे है।
पूरे देश समेत बंगाल के कोने-कोने में भगवान श्री राम की गूंज सुनाई दे रही है। आज इस पवित्र दिन पर आसनसोल के नियामतपुर के पलाश बागान में एक मनमोहक दृश्य देखने को मिला। दिन की शुरुआत भगवान राम के नाम से हुई साथ ही यहाँ भगवान श्री राम की परम भक्त संकटमोचन हनुमान के मंदिर और मूर्ति स्थापित की गयी। इस पवित्र दिन के भव्य उत्सव का एक छोटा सा दृश्य एएनएम न्यूज पर देखिये।