कोलियरी में ब्लास्टिंग के कारण किचन की गिरी छत

वही मामले में यह आरोप लगाया जा रहा है कि ब्लास्टिंग प्रति दिन 2 बजे की जाती है , पर आज सुबह 11 बजे ही किया गया। और ओसीपी के पास गाँव होने के बाउजूद तीव्रता के साथ ब्लास्ट किया जा रहा है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
chat giri

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल श्रीपुर सतग्राम एरिया के चरणपुर ओसीपी में बुधवार सुबह ब्लास्टिंग के कारण ओसीपी के सलंग्न गांव में घर के किचन की छत गिरने से ग्रभवती महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे ओसीपी में खनन के दौरान ब्लास्टिंग की गई। ब्लास्टिंग की तीव्रता के कारण ओसीपी से संलग्न ग्राम निवासी कुंदन महाली के घर में किचन की छत कुंदन की पत्नी आशा महाली (20) के ऊपर गिर गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके से महिला को निकाल इलाज के लिये केलेजोरा स्वास्थ्य केन्द्र ले गये, जहाँ महिला का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। वही मामले में यह आरोप लगाया जा रहा है कि ब्लास्टिंग प्रति दिन 2 बजे की जाती है , पर आज सुबह 11 बजे ही किया गया। और ओसीपी के पास गाँव होने के बाउजूद तीव्रता के साथ ब्लास्ट किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों के घरों में दरारें आ रही हैं। वही ईसीएल प्रबंधन ने घटना के बिषय में कोई जानकारी ना होने की बात कही।