कीर्ति आजाद ने दिलीप घोष पर कसा तंज

बर्धमान दुर्गापुर से निवर्तमान भाजपा सांसद सुरिंदर सिंह अहलूवालिया से पांच साल में इस लोकसभा केंद्र के लोगों ने एक शब्द भी नहीं सुना। मायाबाजार की लंबे समय से चली आ रही समस्या रेल ओवरब्रिज है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kirtiazad

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: बर्धमान दुर्गापुर से टीएमसी प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने भाजपा प्रत्याशी दिलीप घोष पर जुबानी हमला किया और कहा कि दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन उन लोगों को बेदखल करने की धमकी दे रही है जिन्होंने इसे अपने पसीने से बनाया है, पानी, बिजली काटी जा रही है। ये केंद्र सरकार की साजिश हैं। बर्धमान दुर्गापुर से निवर्तमान भाजपा सांसद सुरिंदर सिंह अहलूवालिया से पांच साल में इस लोकसभा केंद्र के लोगों ने एक शब्द भी नहीं सुना। मायाबाजार की लंबे समय से चली आ रही समस्या रेल ओवरब्रिज है। उन्होंने लाखों लोगों की समस्याएं नहीं सुनीं। दुर्गापुर में राष्ट्रीय संस्थाओं के कई खेल स्टेडियम हैं। सुरिंदर सिंह आलूवालिया ने भी इन्हें विकसित करने की योजना नहीं बनाई और अब दिलीप घोष मेदिनीपुर में कोई काम किए बिना बर्धमान दुर्गापुर आ गए हैं। लाठी से कुत्तों को भगाना और त्रिशूल से देश की जनता को बांटने की योजना बनाने। वह गरीब लोगों की बात सुने बिना त्रिशूल और छड़ी लेकर घूमते है।' दिलीप घोष पर तंज कसते हुए कहा कि वह पागल हो गये हैं। वार्ड 26 दुर्गापुर सब-डिविजनल अस्पताल से सटे एक हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद, उन्होंने स्थानीय सब्जी बाजार में खरीदारों और विक्रेताओं से बात करके प्रचार किया। इसके बाद वह विधाननगर हाउसिंग कॉलोनी होते हुए वार्ड नंबर 25 की ओर निकल गये।