New Update
/anm-hindi/media/media_files/LUe9zjq9QglFUvNNjfmb.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : चुनावी माहौल में विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे पर कटाक्ष करना स्वाभाविक से चीज होती है। इसी कड़ी में जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा अप्रैल और मई के महीना में आसनसोल के लोगों के लिए तृणमूल नेतृत्व का जो सबसे उपयुक्त स्लोगन हो सकता है। वह यह कि आसनसोलवासियों आप हमें वोट दो हम आपको पीने का पानी भी नहीं देंगे।
Appropriate slogan of TMC in Asansol in the month of April-May----
— Jitendra Tiwari (Modi Ka Parivar) (@JitendraAsansol) April 29, 2024
Asansolians aap humein vote do,
Hum appko Pine ka Pani bhi nahi denge
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)