Jamudia: अब पेयजल की समस्या खत्म

खोट्टाडीही मोड़ पर लंबे समय से पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी और उस क्षेत्र के दैनिक यात्रियों के साथ-साथ टोटो चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसी समस्याओं की खबर क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवियों तक पहुंची।

author-image
Sneha Singh
22 May 2023
Jamudia: अब पेयजल की समस्या खत्म

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: खोट्टाडीही मोड़ पर लंबे समय से जलापूर्ति (water supply) की समस्या थी। वहीं आज यानि सोमवार को जमुड़िया (Jamudia) के ब्लॉक दो के प्रखंड अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा (Siddharth Rana) ने पानी टंकी (water tank) का उद्घाटन किया। खोट्टाडीही मोड़ पर लंबे समय से पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी और उस क्षेत्र के दैनिक यात्रियों के साथ-साथ टोटो चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसी समस्याओं की खबर क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवियों तक पहुंची। जिसके बाद जमुड़िया प्रखंड दो के प्रखंड अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा व प्रमुख समाजसेवी असित मंडल (Asit Mandal) ने जमुड़िया विधायक हरेराम सिंह (Hariram Singh) व जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती (Narendranath Chakraborty) को पेयजल की इस समस्या से अवगत कराया। इसके बाद विधायक व जिलाध्यक्ष ने सोनापुर बाजारी के ईसीएल अधिकारियों से बात की और खोट्टाडीही चौराहे पर पेयजल टंकी लगाने का कार्य आज से शुरू हो गया। इस पीने के पानी की टंकी की स्थापना से दैनिक यात्रियों के साथ-साथ टोटो चालकों को भी लाभ होगा। यहां टोटो स्टैंड है। उस स्टैंड में करीब 30 टोटो हैं। एक टोटो चालक ने कहा कि हमारे यहां लंबे समय से पेयजल की समस्या है। उन्होने जमुड़िया दो के अध्यक्ष सिद्धांत राणा, विधयक हरे राम सिंह और असित मंडल का धन्यवाद किया कि उन्होंने यहां पेयजल समस्या का समाधान किया।