New Update
/anm-hindi/media/media_files/9x9nTMi7DKqyVHR0hU3M.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल से बाममोर्चा प्रत्याशी जहांआरा ने बाराबनी में चुनावी प्रचार के दौरान क्षेत्र की जनता पर विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा और तृणमूल कांग्रेस की भ्रष्टाचार से जनता ऊब गई है इसलिए सीपीएम को जनता भारी मतों से विजयी बनायेगी। मंगलवार आसनसोल लोकसभा से सीपीएम प्रत्याशी जहांआरा बाराबनी प्रखंड में गिरमिट मोर से बाराबनी रेलगेट एवं दुमहानी बाजार तक टोटो से चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने जनता पर भरोसा व्यक्त कर जीत की बात कही और कहा कि भाजपा एवं तृणमूल के शासन काल में राज्य में कल कारखाने बैंड हुई है जीत के बाद पुनः उद्योग की स्थापना की जायेगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)