/anm-hindi/media/media_files/453wNfhEYdOh4Q9PYiq4.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) के रूपनारायणपुर स्तिथ तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न पार्टी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) मनाया गया। इस दौरन प्रखंड पार्टी कार्यालय में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, एंव 30 फुटबॉल क्लब (football clubs) को खेल के प्रति बढ़ावा देने के उद्देश्य से फुटबॉल दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कल्यानेश्वरी लेफ्ट बैंक स्थित तृणमूल पार्टी कार्यालय में देन्दुआ आँचलिक तृणमूल सभापति मनोज तिवारी ने ध्वज फहराया एंव स्थानीय बुजुर्ग लोगो को पुष्पगुच्छ (Bouquet) देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, ब्लॉक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाशपति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, मोबिन खान और रामचन्द्र साव सहित अन्य नेता एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)