New Update
/anm-hindi/media/media_files/lrfhuJ70Fo0vMcIg0Kab.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल में तीनों महारथियों के यंहा आयकर अभियान आज समाप्त हो गया। इनकम टैक्स की टीम तीन दिनों तक इन कारोबारियों के आसनसोल-बार्नपुर और कोलकाता ठिकानों पर मौजूद रही। कल रात करीब आठ बजे उद्योगपति महेंद्र शर्मा के कार्यालय और आवास से निकली। इसके बाद शर्मा परिवार ने राहत की सांस ली। वहीं महेन्द्र शर्मा, सैय्यद इम्तियाज और सोहराब अली के यहां से आयकर की टीम को क्या मिला इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)